विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी; फर्जी वीजा और टिकट देकर 46 बेरोजगारों को एयरपोर्ट भेज दिया, हंगामा

विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी; फर्जी वीजा और टिकट देकर 46 बेरोजगारों को एयरपोर्ट भेज दिया, हंगामा


गोरखपुर। यहां बेरोजगारों को फर्जी वीजा और टिकट देकर विदेश भेजने के नाम ठगी का मामला सामने आया है। शनिवार को युवक जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तब उन्हें ठगी का शिकार होने की भनक लगी। सैकड़ों लोगों ने ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने ट्रेनिंग सेंटर को सील कर दिया है।


सोनबरसा बाजार के रहने वाले नितिन श्रीवास्तव, आशीष कुमार समेत तमाम युवकों ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर करीब 50 लोगों के साथ ठगी की गई है। चौरीचौरा थाना इलाके के सोनबरसा, रामुड़िहा में एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर ने हर एक बेरोजगार से विदेश भेजने के नाम पर लगभग 90-90 हजार रुपए लिए थे। युवकों ने पैसा दे दिया और जल्द विदेश भेजने का आश्वासन दिया जाता रहा। इस दौरान 46 लोगों को वीजा और टिकट देकर दिल्ली भेज दिया, जहां उनकी शनिवार सुबह विदेश की फ्लाइट थी। लेकिन जब सभी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो ठगी की जानकारी हुई।



इस घटना की जानकारी उन लोगों ने चौरीचौरा में अपने साथियों को दी। जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों ने थाना परिसर में चल रहे समाधान दिवस में अपने साथ ठगी होने का लिखित शिकायत की। क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने बताया कि थानेदार राजू सिंह ने जांच के बाद जालसाज के ऑफिस से अहम जानकारियों को इकट्ठा करते हुए कार्यालय को सील कर दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित बेरोजगार युवकों को न्याय दिलाया जाएगा।