वाराणसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी मारा गया, 11 जिलों में लूट और हत्या के 22 मामलों में वांछित था

वाराणसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी मारा गया, 11 जिलों में लूट और हत्या के 22 मामलों में वांछित था


वाराणसी। जिले में मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी मारा गया है। उसपर एक लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि अपराधी की पहचान राजेश दुबे उर्फ टुन्ना के तौर पर हुई है। राजेश दूबे पहाड़िया चौराहे पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई के साथ मुठभेड़ में मारा गया।




पुलिस ने बताया कि राजेश दूबे पहाड़िया चौराहे पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही विनोद यादव को भी गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूबे गाजीपुर जिले का रहने वाला था। 2017 में सुनवाई के लिए अदालत ले जाते वक्त वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। वह उत्तर प्रदेश के करीब 11 जिलों में लूट और हत्या के 22 मामलों में वांछित था।




एसटीएफ के डीएसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ सारनाथ से चौबेपुर की तरफ जा रहा है। सिंघपुर के पास उसकी घेराबंदी कर ली गई। जब पुलिस ने उसे चुनौती दी तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एसटीएफ का एक कमांडो घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान टुन्ना को मार गिराया गया जबिक उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।