स्कूल प्रबंधक ने छात्रों से कहा- 100 रु. का नोट कॉपी में रख देना, जांचने वाला आंख मूंदकर पास करेगा

स्कूल प्रबंधक ने छात्रों से कहा- 100 रु. का नोट कॉपी में रख देना, जांचने वाला आंख मूंदकर पास करेगा


मऊ। उत्तर प्रदेश के एक स्कूल प्रबंधक का बोर्ड परीक्षा में छात्रों को नकल के लिए उकसाने का वीडियो सामने आया है। इसमें प्रबंधक कह रहा है कि परीक्षा हॉल में बात करना नकल नहीं है। कोई एक या दो थप्पड़ मार भी दे तो सहन कर लेना। हर सवाल का जवाब लिखना। बात न बने तो उत्तर पुस्तिका में 100 रु. का नोट रख देना। गारंटी देता हूं कॉपी जांचने वाला आंख मूंदकर पास करेगा। वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्कूल निरीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


मऊ जिले के मधुबन में हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज है। इसके प्रबंधक प्रवीण मल्ल ने बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी रखी। यहां प्रवीण ने कुछ अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को राज्य सरकार द्वारा नकल को रोकने के लिए किए प्रावधानों की जानकारी दी।


'मेरा कोई छात्र असफल नहीं होता, सख्ती से न डरें'


प्रवीण ने छात्रों से कहा, ''प्रशासनिक सख्ती से डरने की जरूरत नहीं है। चुनौती दे सकता हूं कि मेरा कोई भी छात्र असफल नहीं होता है। आप एक-दूसरे से बात करें, यह ठीक है। सरकारी स्कूल, परीक्षा केंद्रों के शिक्षक मेरे दोस्त हैं। यहां तक ​​कि अगर आप पकड़े जाते हैं और कोई आपको थप्पड़ मार भी देता है तो डरें नहीं। बस सहन कर लें। परीक्षा हॉल में कोई जवाब न छोड़ें। भले ही आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर दें, जो चार अंकों के लिए हो, वे आपको तीन अंक देंगे।''


डीआईओएस बोले- ऐसी हरकत पर जेल भेजने से कम कार्रवाई नहीं
जिला स्कूल निरीक्षक (डीआईओएस) ने कहा कि शासन हर कदम पर नकल रोककर प्रदेश में शैक्षिक वातावरण बनाने में लगा है। ऐसे में स्कूल संचालक हो या कोई आम आदमी, यदि नकल को बढ़ावा देने वाली हरकत रिकॉर्ड के तौर पर आएगी तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने से कम की कार्रवाई नहीं होगी।


बीते मंगलवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। इस परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग ले रहे हैं। कुल 56,07,118 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। नकल रोकने के लिए करीब 700 संवेदनशील और 275 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की नजर है। लखनऊ के कंट्रोल रूम से पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग हो रही है।