सिद्धार्थनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 14 बच्चे घायल

सिद्धार्थनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 14 बच्चे घायल


सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 बच्चे घायल हुए हैं। यह हादसा शोहरतगढ़ थाना इलाके के डोली गांव के पास का है। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। बस में सरस्वती शिशु मंदिर शोहरतगढ़ के 60 बच्चे सवार थे। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। कहा- घायल बच्चों के इलाज में कोताही नहीं होनी चाहिए।


शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बोहली गांव के पास सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर संचालित है। सोमवार सुबह स्कूल की बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस अभी बोहली गांव के पास मोड़ पर पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खेत में जाकर पलट गई। बस में सवार वन्दना, रंजीत, अंकित चौधरी, अजय, शिवम समेत 14 बच्चे घायल हो गए। छात्र अंकित व दिवाकर को गंभीर चोट लगी है।


हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़ कर फरार गया। दुर्घटना होते देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने सभी बच्‍चों को बस से बाहर निकाला। सभी घायल बच्चों का इलाज सीएचसी पर कराया जा रहा है। अस्‍पताल में एसडीएम, सीओ, बीईओ मौजूद हैं। दुर्घटना की सूचना पर अभिभावक भी पहुंच गए। अभिभावकों का आरोप है कि, बस चालक अक्‍सर नशे में बस चलाता है। इसकी शिकायत कई बार प्रधानचार्य से की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। आज भी ड्राइवर नशे में था। एसओ राम आशीष यादव ने बताया कि बच्चों का इलाज चल रहा है। ड्राइवर की तलाश जारी है।