पिता के सामने ही डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, तालाब में मछली पकड़ते समय गई
सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र पोखरा काजी गांव में बने तालाब में दो सगे भाई मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान एक भाई तालाब में डूबने लगा दूसरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तभी एक साथ दोनों भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौके पर मृतक के पिता मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों भाइयों को नहीं बचा सके और तालाब में डूबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।
घटना की सूचना डुमरियागंज पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों की मदद से शवों को निकलवाया। घरवालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। सीओ यश त्रिपाठी ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम नहीं होगा तो शव का पंचनामा कराकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।