पथरी का इलाज कराने आई महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, परिजनों ने इमरजेंसी के बाहर शव रखकर किया हंगामा
नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 35 स्थित सुमित्रा अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। आरोप है कि पथरी का इलाज कराने आई महिला को शुक्रवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा काटा। बाद में परिजनों को शनिवार देर शाम पुलिस ने किसी तरह समझाकर वहां से हटाया।
सेक्टर 58 स्थित बिसनपुरा गांव के रहने वाले सन्तराम ने बताया कि बहन लतेश (42) को पथरी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक इलाज के लिए शनिवार सुबह ऑपरेशन थियेटर में ले गए जहां ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो गई। चिकित्सक ने कई घंटे इस बात को स्वजनों को छुपाये रखा। कुछ देर बाद उन्हें हार्ट बीट रुकने के चलते मौत की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि उसकी मौत के लिए अस्पताल के चिकित्सक जिम्मेदार हैं। उन्होंने ठीक ढंग से इलाज नहीं किया है। इसलिए मामले में आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।