जहां प्रकृति हर पल शिवअभिषेक, गूंजा हर-हर महादेव का नाद 

जहां प्रकृति हर पल शिवअभिषेक, गूंजा हर-हर महादेव का नाद


नरवर। विंध्याचल पर्वत श्रंखला ओ से घिरे प्राकृतिक टपकेश्वर धाम नरवर नगर सीमा से मात्र 1 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित देश के सभी 14 रूपों में विराजमान 14 महादेव आराधना क्षेत्र बायपास स्थित राजा नल के आराध्य श्री मोटे मोटे महादेव काली पहाड़ी शंकर मठ  आदि सहित नगर एवं क्षेत्र में स्थित लगभग 4 दर्जन से अधिक शिव मंदिरों में प्रात: काल से ही क्षेत्र में हर हर महादेव का नाद गुंजायमान बना हुआ है जो श्री 14 महादेव एवं टपकेश्वर आश्रम पर 22 फरवरी तक चलेगा। 

उक्त मौके पर आज नरवर एवं संपूर्ण जिला क्षेत्र के हजारों दर्शनार्थि प्राकृतिक जल धारा से अभिषेकित महाकाल अभिषेक महाकाल टपकेश्वर धरना स्थल व 14 रूपों में 14 मठों में विराजमान श्री 14 महादेव मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ा महाकाल टपकेश्वर पर विगत 15 फरवरी से प्रचलित श्रीराम महायज्ञ आदि के समापन पर 22 फरवरी को विशाल भंडारे में हजारों लोगों की प्रसादी व्यवस्थाओं सुरक्षा व अन्य कार्य प्रबंधन हेतु प्रबंधक समिति नगर परिषद नरवर ग्राम पंचायत भीमपुर व पुलिस नरवर द्वारा किए गए हैं।