इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का पेपर तीन जिलों में आउट; दो शिक्षक गिरफ्तार, मऊ में 69 केंद्रों की परीक्षा रद्द

इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का पेपर तीन जिलों में आउट; दो शिक्षक गिरफ्तार, मऊ में 69 केंद्रों की परीक्षा रद्द


मऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया व कुशीनगर में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले आउट हो गया। सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद हरकत में आए मऊ प्रशासन ने जिले के 69 केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी है।


बोर्ड ने भी स्वीकार किया है? लेकिन कितने जिलों में प्रश्न पत्र लीक हुए? कितने परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई, इसका ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, दो प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। तीन दिनों में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है।दोपहर 12 बजे सामने आया पेपर
मऊ जिले में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर सामने आया। प्रशासन ने जांच की तो पता चला कि बड़रांव ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने पेपर का साल्व कर वायरल किया है। वहीं, दूसरी तरफ रानीपुर ब्लाक के भी एक विद्यालय के प्रबंधक के रिश्तेदार ने भी कुछ प्रश्नों का उत्तर वायरल करके विद्यालय संचालक पर पेपर आउट करने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने डीआईओएस, बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी को तलब किया और दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया। देर शाम 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई।


दो पर एफआईआर, एक अन्य की तलाश जारी
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि, तीन सेटों में वायरल हुए पेपर की जांच की गई। दो फेक मिले हैं। एक सेट पेपर कोर्ड एक्स-वाई लीक हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध थाना सरायलखंसी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पेपर आउट होने के चलते जनपद के 69 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद कर दी गई है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।