हिंदू महसभा के प्रवक्ता ने कहा- आतंकियों ने हाइजैक किया शाहीन बाग; धरना खत्म हो, चाहे फिर हो जलियांवाला बाग कांड
अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग व अन्य प्रदेशों में चल रहे धरना प्रदर्शन पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, संविधान की प्रतियां हाथों में लेकर संविधान का उलंघन किया जा रहा है। शाहीन बाग व एएमयू, जामिया जैसे संस्थान आतंकियों के हाथों में आज भी हाइजैक हैं। जिन्हें विपक्ष का भी समर्थन मिल रहा है। हिंदू महासभा ने सोमवार को अलीगढ़ में एसीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग की कि, शाहीन बाग व शिक्षण संस्थानों में चल रहे धरने को खत्म कराया जाए, चाहे जलियांवाला बाग कांड दोहराना पड़े।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन हमने जिलाधिकारी के माध्यम से दिया है और मांग की है कि जिस तरह से देश में कानून व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संविधान को हाथ में लेकर के लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। उसकी प्रतियां फाड़ी जा रही हैं। उस पर एक्शन होना चाहिए। शाहीन बाग और एएमयू जामिया ऐसे संस्थान हैं, जिन्हें आतंकियों ने हाईजैक कर रखा है। यहां फर्जी धरना प्रदर्शन चल रहा है। देश को गुमराह किया जा रहा है। जिसमें अलगाव पैदा किया जा रहा है।
पांडे ने कहा- धरना प्रदर्शनों में भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। कहा जाता है कि हम इस देश में मवाद भर देंगे, खून बहा देंगे या एक छात्र नेता कहता है कि हम इस कौम से आते हैं जो किसी भी राष्ट्र को बर्बाद कर देंगे तो यह आवाज कहीं न कहीं देशद्रोही की आवाज है। आतंकवाद की आवाज है। उन्होंने कहा कि, जामिया की लाइब्रेरी में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। लेकिन उस पर बहस क्यों नहीं होती है जो छात्र पथराव करके आकर लाइब्रेरी में घुस बैठ जाते हैं। प्रियंका गांधी वीडियो पर बात कर रही है कि लाइब्रेरी में जाकर पुलिस पिटाई कर रही है। प्रियंका गांधी और वीडियो को भी देखें कि छात्र मुंह बांध करके पथराव करके मेज पर आकर बैठ गए हैं। वह छात्र नहीं है वो आतंकी है ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।