दुबई से लौट रहा युवक 2.46 करोड़ रुपए कीमत के 50 सोने के बिस्किट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

दुबई से लौट रहा युवक 2.46 करोड़ रुपए कीमत के 50 सोने के बिस्किट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया


लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.46 करोड़ रुपए कीमत के 50 सोने के बिस्किट बरामद किए गए। वह दुबई से लौट रहा था। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर युवक को एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर ही हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से 5.83 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए।


अधिकारियों ने बताया कि कस्टम विभाग की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा को सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली फलाइट में एक युवक अपने बैग में सोने के बिस्किट लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस दुबई से आए यात्रियों की निगरानी में जुटी थी। अधिकारियों ने बताया कि उसी दौरान आरोपी युवक बैग लेकर बाहर निकलते दिखायी दिया। शक होने पर उसकी जांच की गई, जिसमें बैग के अंदर एक पाउच में रखे सोने के बिस्किट बरामद कर लिया गया।