भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे पर गुंडई करने का आरोप, बीएलओ को हटाने को लेकर दलित कर्मचारी को जमकर पीटा
बलिया। उत्तर प्रदेश की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे हजारी सिंह ने बीएलओ के चयन को लेकर एक दलित कर्मचारी की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बाद में आक्रोशित कर्मचारियों ने थाने में हजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
बताया हा रहा है कि पिटाई से पूर्व विधायक के बेटे ने एसडीएम से निर्वाचन कर्मी राधेश्याम को पीटने की चेतावनी दी थी। विधायक के बेटे की करतूत से तहसील कर्मियो में जबरजस्त आक्रोश फैला हुआ है। सैकडों की संख्या में थाने पहुंचे कर्मचारी विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं भाजपा के बेटे ने मारपीट से इंकार किया है।
पीड़ित कर्मचारी राधेश्याम ने कहा कि विधायक जी के बेटे आए थे। जमधारवा गांव में बीएलओ के चयन को लेकर कहा गया था। मैने उनको आश्वासन दिया था कि उनकी बात सुनी जाएगी और थोड़े समय बाद बीएलओ का चयन कर लिया जाएगा। लेकिन आधा दर्जन समर्थकों के साथ उन्होंने हमला कर दिया और जमकर पिटाई की।
विधायक के बेटे ने कहा कि हम विद्यालय में थे। हमारे कार्यकर्ता ने हमको फोन किया कि कई दिन से वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाने के लिए जा रहे हैं लेकिन अधिकारी नहीं कर रहे हैं। हम अपने समर्थक के साथ वहां पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही रजिस्ट्रार महोदय ने कार्यकर्ता को देखते ही कहा कि तुम फिर लोगों को लेकर यहां राजनीति करने आ गए। इसके बाद उन्होंने उसे धक्का दे दिया। हमने भी बीच बचाव किया। बाद में वो वहां से चले गए और हम भी चले आए।